10000 रुपये की एक राशि साधारण ब्याज की तीन योजनाओं में निवेश की जाती है। वार्षिक ब्याज दरें क्रमशः 4%, 6% और 10% है। पहली योजना में 4000 रुपये निवेश किये गए। यदि पांच वर्षों के बाद प्राप्त कुल ब्याज 2800 रुपये है, तो तीसरी योजना में कितनी राशि निवेश की गयी थी ?